नई दिल्ली, 21 जुलाई 2025 (रविन्द्र सोनी): भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित अपने पत्र में स्वास्थ्य कारणों और चिकित्सकीय परामर्श को प्राथमिकता देने का उल्लेख करते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा सौंपा है। यह इस्तीफा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 67(क) के अंतर्गत दिया गया है।
अपने पत्र में धनखड़ ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रिपरिषद और संसद सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि उनके कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति द्वारा मिला सहयोग और कार्यसंवाद अत्यंत संतुलित और सकारात्मक रहा।
उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभवों को ‘अमूल्य’ बताते हुए कहा कि इस दौरान उन्हें देश की नीतियों और विकास योजनाओं को करीब से समझने और देखने का अवसर मिला। उन्होंने संसदीय सदस्यों से प्राप्त स्नेह, विश्वास और साक्षात्कार को अपने जीवन की अमूल्य स्मृति बताया।
धनखड़ ने अपने इस्तीफे में लिखा, “भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा और आर्थिक प्रगति को करीब से देखने और उसका हिस्सा बनने का सौभाग्य मेरे लिए एक गर्व का विषय रहा।” उन्होंने देश के उज्जवल भविष्य में अटूट विश्वास जताते हुए कहा कि भारत की अगली पीढ़ी अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल करेगी।
बता दें कि जगदीप धनखड़ 11 अगस्त 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बने थे। इससे पूर्व वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और एक अनुभवी राजनीतिज्ञ रह चुके हैं।
अब देशभर में इस इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति के चयन की प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होने की संभावना है।