पाली : बेड़ा ग्राम पंचायत में अवैध वसूली का आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर को भेजा शिकायत पत्र

पाली। बाली पंचायत समिति की बेड़ा ग्राम पंचायत में अवैध वसूली और पंचायत अधिकारियों की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र भेजा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी गुलाब सिंह, सहायक बाबूलाल माली और प्रशासक पिछले 15 दिनों से पंचायत कार्यालय नहीं आ रहे हैं।
प्राइवेट मकान से चल रहा पंचायत का काम
ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि इन अधिकारियों ने पंचायत का काम करने के लिए जैन मंदिर के पीछे एक मकान किराए पर लिया है। यहां पर सरकारी काम किया जा रहा है, जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।
ग्राम सतर्कता समिति ने की जांच, अधिकारी मौके से फरार
सोमवार को जब ग्राम सतर्कता समिति के सदस्य जांच के लिए मौके पर पहुंचे, तो ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायक और पूर्व सरपंच के पति जयंती लाल मीणा वहां से ताला लगाकर चले गए। ग्रामीणों का कहना है कि जब वे पंचायत कार्यालय जाते हैं, तो उन्हें बताया जाता है कि अधिकारी सरकारी काम से बाहर गए हैं।
ग्रामीणों ने की जांच और कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों में इस मामले को लेकर नाराजगी है। राजू माली, मनोहर सिंह, ईश्वर सिंह, महेंद्र सिंह यादव, जितेंद्र सुथार सहित कई ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।