सिरोही : एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन, सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन

सिरोही। सिरोही जिले के आबूरोड राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान के विरोध में प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया।
राणा सांगा के अपमान पर आक्रोश
एबीवीपी के जिला संयोजक छतर सिंह देवड़ा ने कहा कि महाराणा सांगा राष्ट्र के स्वाभिमान का प्रतीक हैं। उन्होंने भारत को एकजुट कर मुगलों और लोधी वंश को पराजित किया था। उनके शरीर पर 80 घाव होने के बावजूद वे 100 से अधिक युद्धों में विजयी रहे।
सांसद पर मानसिक संतुलन खोने का आरोप
देवड़ा ने कहा कि महान योद्धा का अपमान करने वाले सांसद का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। उन्होंने इसे समाजवादी पार्टी की विचारधारा बताया, जो भारतीय इतिहास और संस्कृति को नष्ट करना चाहती है।
छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शन में एबीवीपी इकाई अध्यक्ष पलक झा, इकाई सचिव जयपाल सिंह खींची, पवन कुमार, उज्ज्वल अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।