पाली : नन्हे खिलाड़ियों ने दिया संदेश “मोबाइल छोड़ो, योग से जोड़ो” 125 से अधिक लोगों ने लिया भाग

पाली : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में पाली जिला रोलर स्केटिंग संघ द्वारा राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 125 खिलाड़ियों, अभिभावकों और पालीवासियों ने भाग लिया और योग के जरिए स्वास्थ्य और अनुशासन का संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महेन्द्र सिंह राजपुरोहित व क्रीड़ा भारती के सह प्रांत मंत्री अगराराम चौधरी के सान्निध्य में हुई।
नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों ने शीर्षासन, मयूरासन, ताड़ासन जैसे कठिन योगासन करके ‘मोबाइल से दूरी और योग से जुड़ने’ का संदेश दिया।
इस अवसर पर महेंद्र बोहरा (पूर्व सभापति), लहरिदास वैष्णव (जिला खेल अधिकारी), राजेश पाटनेचा (सचिव, जिला ओलंपिक संघ) समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। आयुष्मान स्पोर्ट्स अकैडमी के प्रशिक्षक नरेंद्र माच्छर, दीपा हेड़ा और अंबालाल सोलंकी के नेतृत्व में 51 योगासनों का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी सत्यनारायण राजपुरोहित, रोटरी क्लब, क्रीड़ा भारती, महिला सुरक्षा सहयोगी समिति, अस्तु फाउंडेशन, नमो फिटनेस, एनिमल फाउंडेशन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, और पतंजलि समूह का भी सहयोग रहा। पाली जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री की प्रेरणा से आयोजित इस योग शिविर ने न केवल स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया, बल्कि बच्चों को डिजिटल डिवाइस से दूर रहकर शारीरिक और मानसिक विकास की ओर प्रेरित किया।