देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

धरती आबा अभियान: गजनीपुरा और खिंवाड़ा में लगाए जनसेवा शिविर, ग्रामीणों को मिले 25 से अधिक लाभकारी सेवाएं

पाली : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शुक्रवार को पाली जिले की ग्राम पंचायत गजनीपुरा और खिंवाड़ा में जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार, पोषण और सरकारी योजनाओं से जुड़ी 25 से अधिक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाई गईं।

गजनीपुरा शिविर में सिकल सेल जांच, टीकाकरण मिशन इन्द्रधनुष, किसान क्रेडिट कार्ड, जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड सहित कई सेवाएं दी गईं। खिंवाड़ा शिविर में पीएम किसान योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड अपडेट, मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान जैसे कार्य संपन्न हुए।

शिविरों में शासन के अधिकारियों, चिकित्सा विभाग, शिक्षा, ICDS और पंचायती राज विभाग के कार्मिकों ने भागीदारी निभाई और ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी व मौके पर लाभ दिलवाया। इस मौके पर वॉल पेंटिंग, बैनर और सेल्फी प्वाइंट जैसे माध्यमों से जनजागरूकता भी की गई। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं अब सीधे गांव-ढाणी तक पहुंच रही हैं।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button