
जोधपुर : एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल करके शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी। हालांकि, धमकी देने के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर का निवासी श्याम यादव (43) है, जो जोधपुर में कैटरिंग का काम करता था।
डीसीपी (वेस्ट) राजर्षि राज वर्मा के अनुसार, रविवार रात करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी, जिसमें शहर और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और संयुक्त टीमें बनाकर आरोपी की लोकेशन खंगालनी शुरू की। पुलिस की साइबर टीम ने पता लगाया कि आरोपी ने जोधपुर के महावीर कॉम्प्लेक्स से कॉल की थी और फिर रेलवे स्टेशन पर जाकर पाली जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया था।
जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रेन के हर कोच की तलाशी ली और अंततः पाली मारवाड़ स्टेशन के पास आरोपी को पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी नशे में था और अपने ठेकेदार से नाराज होकर उसने यह धमकी दी थी। पुलिस अब उससे गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि धमकी देने के पीछे का असल मकसद सामने आ सके।
वहीं, बम की धमकी के बाद पुलिस ने जोधपुर जंक्शन की सघन तलाशी ली, जिसमें डॉग स्क्वायड टीम भी शामिल थी। हालांकि, तलाशी के दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु का कोई पता नहीं चला।