
पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें पाकिस्तान की जेल में 28 महीने की सजा काटकर लौटे 24 साल के गेमराराम ने पाली में आत्महत्या कर ली। वह एक लोहे की फैक्ट्री में काम करता था और फैक्ट्री के कमरे में उसका शव फंदे पर लटका हुआ पाया गया।
जाडन चौकी प्रभारी रामनिवास के अनुसार, गेमराराम का घर बाड़मेर जिले के कुम्हारों का ढेबा गांव में था और वह पिछले एक साल से पाली में स्थित लोहे की फैक्ट्री में काम कर रहा था। सोमवार को फैक्ट्री के कमरे में उसका शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गेमराराम ने यह कदम क्यों उठाया।