
पाली : देवनारायण बोर्ड के पाली सिटी अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना बुधवार को जिले के अल्प प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित देवनारायण बालक आवासीय विद्यालय, देवडूंगरी, रायराकल्ला (सोजत) का निरीक्षण किया।
उपनिदेशक जे.पी. अरोड़ा ने जानकारी दी कि निरीक्षण के दौरान भड़ाना ने विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए शिक्षा गुणवत्ता में सुधार और आगामी सत्र में शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विद्यालय कक्षों को उन्नत बनाने पर भी बल दिया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विष्णु, विद्यालय स्टाफ और सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। भड़ाना ने सभी से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।