ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यशिक्षा

पाली : छात्रावास व आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, 30 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

पाली : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों और आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 16 मई से शुरू हो गई है। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कानाराम पारंगी ने बताया कि विद्यार्थी SSO पोर्टल (sso.rajasthan.gov.in) के माध्यम से SJMS पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें उन्हें निःशुल्क आवास, भोजन और यूनिफॉर्म की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं समय रहते आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button