राजस्थानराज्यशिक्षा

पाली : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक आयोजित, नई शैक्षिक योजनाओं पर हुआ मंथन

पाली : हाउसिंग बोर्ड स्थित सेठ मुरलीधर जमनादास बारदान वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बगड़ी नगर द्वारा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

विद्यालय की संस्थाप्रधान शांति चौहान ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत माॅ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ की गई। कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा) चन्द्रप्रकाश जायसवाल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की बैठकों से शिक्षा क्षेत्र में नवीन विचारों के साथ कई सकारात्मक बदलाव सामने आते हैं।

समिति संयोजक हरिओम हीरागर और डाइट उप प्रधानाचार्य मांगीलाल ने बैठक के उद्देश्यों और एजेंडे पर विस्तृत चर्चा की।योजना एवं प्रबंध प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष डॉ. भेराराम प्रजापत ने सभी सदस्यों को डाइट पंचांग सत्र 2025-26 की प्रतियां वितरित कीं और जानकारी दी कि इस वर्ष आरएससीईआरटी उदयपुर की अनुमति से पाली जिले के मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए आवश्यकता आधारित दो प्रशिक्षण शिविरों को योजना में जोड़ा गया है।

इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रोहट किशन सिंह राजपुरोहित, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सोजत दलपत सिंह, एसीबीईओ द्वितीय (सोजत) मो. रफीक, वरिष्ठ सहायक मुख्तार अहमद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button