
पाली। हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सैकंड्री एवं सीनियर सैकंड्री परीक्षा के परिणाम घोषित हुए। पाली जिले के उम्मेद मिल हाउसिंग सोसायटी के दो मेधावी विद्यार्थियों — अथर्व गुप्ता और नमन सांवल — ने क्रमशः 98.20% और 97.20% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल कर समाज का नाम रौशन किया है।
सुभाष नगर बी स्थित सोसायटी में उनकी इस उपलब्धि पर कॉलोनी के निवासियों ने जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सोसायटी अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा और सचिव के. सी. सैनी ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ विकास अधिकारी पीयूष गुप्ता के पुत्र अथर्व और व्यवसायी भरत सांवल के पुत्र नमन की सफलता पूरे इलाके के लिए गर्व की बात है।
इसके अलावा, सोसायटी के वृंदावन वाटिका में एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें CBSE के दोनों टॉपर्स के साथ-साथ सोसायटी के अन्य मेधावी विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। विद्यार्थियों ने सफलता की कहानियां साझा कीं और अपने माता-पिता, शिक्षकों एवं दोस्तों को श्रेय दिया।
कार्यक्रम में भव्य राठी, युवराज मूलचंदानी, लव शारड़ा, उदिता खन्ना, परी खन्ना जैसे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही, कॉर्पोरेट सेक्टर में नियुक्ति पाने वाले भानुप्रताप सिंह राठौड़ और योजना पुत्री का भी अभिनंदन हुआ। कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के पदाधिकारियों ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पाली की उम्मेद मिल हाउसिंग सोसायटी ने शिक्षा के क्षेत्र में जिले का मान बढ़ाया है और युवा प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।