
पाली : श्री श्री 108 श्री महंत श्री सुरजनदास जी महाराज के सानिध्य में संचालित सुरभि गौसेवा संस्थान टीम ने अमावस्या के पावन अवसर पर सड़कों पर घूम रही बेसहारा व अनाथ गौमाताओं को हरा चारा खिलाकर सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस पुण्य कार्य में कई भामाशाहों के सहयोग से सैकड़ों गायों को हरा चारा उपलब्ध कराया गया। संस्था की ओर से चलाए गए इस सेवा अभियान में एंबुलेंस सारथी आरव बंजारा, पंकज राजपुरोहित, दिनेश बंजारा, भूपेंद्र, राहुल सोनी, दिव्यांश बोहरा, मानवीरेंद्र सिंह, और दीपक देवड़ा ने सक्रिय भागीदारी निभाई। संस्थान द्वारा किए गए इस सेवाकार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की और ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखने की अपील की।