देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यशिक्षा

पाली : अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता अभियान के तहत कार्यशाला, महिलाओं को दी गई जागरूकता

पाली : जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग पाली के संयुक्त तत्वावधान में कालीबाई भील उड़ान योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन जिला लघु उद्योग केंद्र में किया गया।

कार्यक्रम में गायनोकॉलॉजिस्ट व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुमन चौधरी ने महिलाओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छ, सुरक्षित और आरामदायक व्यवस्था न केवल व्यक्तिगत स्वच्छता बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य और सामाजिक भलाई के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सेनेटरी पैड का नियमित उपयोग, हाथों की स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम जैसे उपायों को अपनाने की सलाह दी।

जेंडर स्पेशलिस्ट प्रियंका एवं महिला सुपरवाइजर पिंकी ने लाडो प्रोत्साहन योजना, शिक्षा सेतु योजना, निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स (RSCIT) जैसी विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की। कार्यशाला में नई किरण संस्थान, पाली की लीला देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को माहवारी से जुड़े सामाजिक मिथकों को तोड़ते हुए वैज्ञानिक और स्वस्थ दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button