रोहट में गहराया पेयजल संकट : कांग्रेस नेता सुकरलाई ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान की उठाई मांग

पाली: रोहट उपखण्ड क्षेत्र में बढ़ते पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों का सब्र टूटने लगा है। जल संकट से त्रस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई के नेतृत्व में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में क्षेत्र के गांवों व ढाणियों में व्याप्त पेयजल संकट के स्थायी समाधान की मांग की गई। कांग्रेस नेता सुकरलाई ने बताया कि जलदाय विभाग की ओर से 4–5 दिन के अंतराल में जलापूर्ति की जा रही है, जबकि कई जगहों पर 7–8 दिन में एक बार ही पानी मिल रहा है। इससे न केवल आमजन, बल्कि मूक पशु-पक्षी भी प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जवाई बांध में जल भंडारण पर्याप्त है और जोधपुर व पाली दोनों ओर से नई पाइपलाइनें भी बिछाई गई हैं। इसके बावजूद जलापूर्ति नहीं होना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है।
ज्ञापन में निम्न मांगें प्रमुख रूप से उठाई गईं:
-
क्षेत्र में कम से कम 48 घंटे में एक बार नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
-
जलापूर्ति न होने पर टैंकर से वैकल्पिक व्यवस्था की जाए
-
मंडली से रोहट तक नई डीआई पाइप लाइन से शीघ्र जल आपूर्ति शुरू की जाए
-
कुड़ी (जोधपुर) से रोहट तक की नई पाइप लाइन से नियमित पानी भेजा जाए
-
रोहट व जेतपुर में कनिष्ठ अभियंता के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए
-
जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य जल्द पूरे किए जाएं और क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण हो
मंत्री कन्हैयालाल ने पेयजल संकट को गंभीर मानते हुए कहा कि अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पाली से नई पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति शीघ्र शुरू की जाएगी और जोधपुर से प्रतिदिन लगभग 2 एमएलडी पानी रोहट तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर रोहट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गिरधारीसिंह राजपुरोहित, मंडल अध्यक्ष प्रकाश सोनी, प्रवक्ता राजूराम सरगरा, सरपंच जगमालराम मेघवाल सहित कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।