देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यशिक्षा

जोधपुर : पीपाड़ रोड रेलवे स्टेशन पर स्काउट्स-गाइड्स ने नुक्कड़ नाटक और रैली से जगाई हरियाली की अलख

जोधपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रेलवे के भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा मनाए जा रहे पर्यावरण पखवाड़े के तहत जोधपुर मंडल में शनिवार को पीपाड़ रोड रेलवे स्टेशन और कॉलोनी में जागरूकता कार्यक्रमों की धूम रही।

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान के दौरान स्काउट्स और गाइड्स कैडेट्स ने स्टेशन परिसर में एक जागरूकता नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से यात्रियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान और वैकल्पिक समाधान अपनाने का संदेश दिया गया।

इसके साथ ही रेलवे कॉलोनी में एक जनजागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें कैडेट्स ने घर-घर जाकर रेलकर्मियों, उनके परिवारों और स्थानीय निवासियों को पर्यावरण संरक्षण, सघन वृक्षारोपण और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया। जोधपुर मंडल पर चल रहे इस पर्यावरण पखवाड़ा में शक्ति एवं पर्यावरण विंग की ओर से भी विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पर्यावरण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button