देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थानराज्य

पाली : बीजेपी नेता मुन्ना मकरानी ने की खुदकुशी की कोशिश, जमीन विवाद से थे परेशान

पाली : शहर में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नियाज़ मोहम्मद उर्फ मुन्ना मकरानी (51) ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह मामला 28 मई की रात करीब 8 बजे सामने आया, जब उन्होंने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया, लेकिन रस्सी टूटने से उनकी जान बच गई।

परिजनों ने तत्काल उन्हें पाली के श्रीराम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रात को ही उन्हें छुट्टी दे दी गई। हालांकि, रविवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने और खून की उल्टी होने पर परिजन उन्हें दोबारा बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। फिलहाल उनका इलाज वहीं जारी है।

बीजेपी नेता मुन्ना मकरानी ने खुद पुलिस को बयान देकर बताया कि वे लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद से मानसिक रूप से परेशान थे, जिस कारण उन्होंने यह कदम उठाया। घटना को लेकर उनके बेटे फिरोज मकरानी ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button