पाली : कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत कल सुमेरपुर दौरे पर, विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शुभारंभ

पाली : राजस्थान सरकार के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत बुधवार को जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान मंत्री कुमावत शिवगंज, स्वरूपगंज, धनापुरा और पोयना में आयोजित विभिन्न उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार मंत्री कुमावत सुबह 8 बजे सुमेरपुर से रवाना होकर 8:15 बजे शिवगंज पहुंचेंगे, जहां वे एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे 10 बजे स्वरूपगंज पहुंचकर एक अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे वे स्वरूपगंज से रवाना होकर शाम 4 बजे धनापुरा पहुंचेंगे और वहां विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद 5:30 बजे पोयना में भी वे उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्री के इस दौरे को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।