मतदान रुझानों में अब नहीं होगी देरी: चुनाव आयोग ने शुरू की ECINET आधारित नई प्रणाली

पाली : भारत निर्वाचन आयोग अब मतदान प्रतिशत रुझनों की जानकारी समय पर देने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित नई प्रणाली लागू कर रहा है। इस व्यवस्था से मतदान के अनुमानित आंकड़े हर दो घंटे में ECINET ऐप के माध्यम से सीधे अपडेट होंगे, जिससे पहले की मैनुअल रिपोर्टिंग प्रणाली से होने वाली घंटों की देरी खत्म हो जाएगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा रेखांकित इस पहल के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी (PrO) अब हर दो घंटे में मतदान की स्थिति ऐप पर दर्ज करेंगे। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद, मतदान केंद्र छोड़ने से पहले अंतिम आंकड़े भी ऐप पर अपलोड किए जाएंगे। इससे निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत की सटीक और त्वरित जानकारी मिल सकेगी।
जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं है, वहां ऑफ़लाइन एंट्री की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जो कनेक्टिविटी मिलने पर स्वतः सिंक हो जाएगी। यह उन्नत VTR सिस्टम बिहार चुनावों से पहले पूरी तरह लागू होगा।
पहले यह आंकड़े सेक्टर अधिकारी फोन या मैसेजिंग ऐप्स के जरिए भेजते थे, जिससे कई बार 4 से 5 घंटे की देरी और भ्रम की स्थिति बनती थी। अब यह प्रक्रिया आधुनिक, पारदर्शी और रीयल टाइम हो गई है।