पाली : खुले में शराब पीने वालों पर कालिका टीम का शिकंजा, तीन युवक पकड़े गए रंगे हाथ

पाली : शहर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर माहौल बिगाड़ने वालों पर अब पुलिस का सख्त रुख सामने आ रहा है। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की सक्रियता से अंबेडकर सर्कल के पास मंगलवार शाम तीन युवकों को शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
टीम ने उन्हें तत्काल हिरासत में लिया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कानूनन अपराध है, जो आमजन की शांति और सुरक्षा में बाधा पहुंचाता है।
कालिका यूनिट द्वारा शहरभर में निरंतर गश्त की जा रही है, ताकि इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि इस तरह की घटनाएं दिखने पर तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें, ताकि शहर का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।