पाली: विश्व पर्यावरण दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, प्लास्टिक प्रदूषण के विरुद्ध लिया संकल्प

पाली : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर, जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग पाली के संयुक्त तत्वावधान में सेपियन्ट इंटरनेशनल स्कूल, गुरु नगर, पाली में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अस्तु फाउंडेशन द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट समर कैंप के तहत प्रतिभागियों को “प्लास्टिक प्रदूषण को मात दें” थीम पर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में पीएलवी मांगीलाल तंवर ने पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण के प्रभाव, प्लास्टिक कचरे की वैश्विक स्थिति और उससे जुड़ी सामाजिक-आर्थिक समस्याओं पर प्रकाश डाला। साथ ही NALSA पोर्टल, हेल्पलाइन 15100, नशा मुक्ति अभियान, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और महिला हेल्पलाइन 181 की जानकारी दी गई।
महिला अधिकारिता विभाग से पिंकी मीणा व प्रियंका व्यास ने महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम से बचाव, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बालिका शिक्षा पर जागरूकता फैलाई। कार्यक्रम में स्कूल संचालक लक्ष्मण सीरवी, अस्तु फाउंडेशन के कैलाश पंवार, स्टाफ और लगभग 124 लाभार्थी उपस्थित रहे।