सोजत उप-कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण : बंदियों को मिली पर्याप्त सुविधाएं, विधिक सहायता पर दिया गया जोर

पाली : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश विक्रम सिंह भाटी ने सोमवार को सोजत उप-कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल में 42 बंदी निरुद्ध पाए गए।
सचिव भाटी ने बंदियों से वार्ता कर भोजन, चिकित्सा, पेयजल, सफाई एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। बंदियों ने बताया कि उन्हें पौष्टिक और पर्याप्त भोजन के साथ-साथ अन्य जरूरी सुविधाएं भी सही रूप से मिल रही हैं।
निरीक्षण के दौरान भाटी ने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी भी बंदी को अधिवक्ता की सुविधा के अभाव में न्याय से वंचित न होना पड़े। उन्होंने सभी बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना की जानकारी दी और इसके लाभों से अवगत कराया।
उप-कारापाल कमला चौहान ने सचिव भाटी को जेल की पुस्तकालय व्यवस्था, एसटीडी सुविधा, पारिवारिक मुलाकात व्यवस्था, जेल मैन्यू अनुसार भोजन, और न्यायालय में पेशगी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह निरीक्षण न केवल जेल प्रशासन की पारदर्शिता और व्यवस्था को उजागर करता है, बल्कि बंदियों के अधिकारों के प्रति विधिक सेवा प्राधिकरण की सजगता को भी दर्शाता है।