देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थानराज्य

पाली : वर्षों से लटके पट्टों की समस्या पर शिव सेना ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, पट्टे जारी करने की जल्द कार्रवाई की मांग

पाली : शिव सेना शिंदे के पाली जिला प्रमुख तख्तसिंह सोलंकी के नेतृत्व में आज पाली जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में वर्षों से लंबित पड़ी रहवासीय मकानों और भूखंडों के पट्टे जारी करने की मांग की गई है।

ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2012 से 2024 तक पाली के नागरिकों ने कब्जाशुदा और खरीदशुदा संपत्तियों के पट्टे बनाने के लिए नगर निगम में सभी औपचारिकताएं पूरी कर फाइलें जमा करवाई हैं, लेकिन आज तक उन्हें पट्टे नहीं मिले हैं। कई लोगों ने पट्टे के पैसे भी जमा करवा दिए हैं, बावजूद इसके नगर निगम के अधिकारी जानबूझकर लोगों को परेशान कर रहे हैं।

जिला प्रमुख सोलंकी ने बताया कि सरकार ने कब्जाधारियों को पट्टा दिलाने के लिए कई आदेश और छूटें भी जारी की हैं, पर नगर निगम अपने चहेतों को पट्टे दे रहा है जबकि आम लोगों के पट्टे लंबित हैं। साथ ही नकले भी निर्धारित समयावधि बीत जाने के बाद नहीं दिए जा रहे हैं, जिससे आमजन में भारी नाराजगी है।

उन्होंने नगर निगम से अपील की है कि पट्टे जल्द से जल्द जारी किए जाएं ताकि आमजन को राहत मिल सके। इस मौके पर दिनेश हेमावास, शंकरलाल, मगराज पादरली, मुकेश शर्मा, दिनेशसिंह, श्रवणसिंह, विनोद कुमार, अशोक, राजू चौहान, इदरीश, केदारसिंह और राहूल भी मौजूद थे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button