देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
जल संरक्षण के लिए प्रभात रैली आयोजित, युवाओं ने ली जल संरक्षण की शपथ

पाली : मंगलवार को युवा भारत पाली के तत्वावधान में रूपावास गांव में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं ने “जल ही जीवन है” और “जल है तो कल है” जैसे नारों के साथ मुख्य मार्ग से प्रभात रैली निकाली। रैली के अंत में सभी युवाओं ने जल संरक्षण की शपथ ली और श्रमदान कर गांव की साफ-सफाई में योगदान दिया।
कार्यक्रम में स्वयंसेवक धनराज भाटी, सुरेश चौहान, प्रमोद भाटी, अशोक भाटी, बाबूलाल भाटी, मोहनलाल पन्नू, महिपाल, नीतू, पायल, अरविंद सिंह सहित अनेक युवा शामिल थे। यह पहल जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वच्छता अभियान को गति देने के उद्देश्य से की गई।