वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत सुमेरपुर में व्यापक श्रमदान और जल स्वावलम्बन कार्यों का सफल आयोजन

पाली : आज जिले के सुमेरपुर में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप आमजन में जल संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए गली, गांव और नगरों में साफ-सफाई, जल संरक्षण शपथ और श्रमदान जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
सुमेरपुर के ग्राम पंचायत अनूपपुर में बिछुड़ा पंचायत समिति के तहत जल ग्रहण विभाग द्वारा गवाही तालाब भेटूड में बड़ी संख्या में लगभग डेढ़ सौ ग्रामीणों ने श्रमदान किया। इस दौरान सीएसआर मद से निर्मित रिचार्ज पीट का उद्घाटन भी सरपंच भोपाल सिंह ने किया।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत सम्पन्न और चल रहे कार्यों का कनिष्ठ अभियंता अनीश शर्मा ने गांववासियों को अवगत कराया और अधिक से अधिक लोगों से इस कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया।
सरपंच गोपाल सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कार्यों से गांववासियों को सीधे लाभ होगा और हाल ही हुई बारिश में भी इसका फायदा देखा गया है। सहायक अभियंता विपिन बाफना ने जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “जल है तो कल है,” इसलिए पानी का विवेकपूर्ण उपयोग अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, वार्ड पंच, सहायक अभियंता और कई ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने जल संरक्षण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।