15 से 30 जून तक जिले में चलेगा ‘धरती आबा जन भागीदारी अभियान’, 67 गांवों में होंगे जागरूकता और लाभ शिविर

पाली : जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने जानकारी दी है कि जिले में 15 जून से 30 जून 2025 तक प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत ‘धरती आबा जन भागीदारी अभियान’ आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के तहत जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर लगाए जाएंगे, जिनका उद्देश्य जनजातीय वर्ग के लोगों तक योजनाओं के लाभ को पहुंचाना और जागरूकता बढ़ाना है।
कलेक्टर ने बताया कि जिले की 7 पंचायत समितियों की 43 ग्राम पंचायतों के 67 गांवों का चयन इस अभियान के लिए किया गया है। अगले 5 वर्षों में जनजातीय समुदाय के लिए विकास कार्यों को लेकर 25 प्रमुख कार्यक्रमों को शामिल किया गया है, जिनका क्रियान्वयन 17 केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा किया जाएगा।
इन शिविरों में वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टों का वितरण, आधार नामांकन, आयुष्मान भारत कार्ड, मनरेगा कार्ड, किसान सम्मान निधि, खाद्य सुरक्षा, पेंशन योजनाएं, विश्वकर्मा योजना सहित कई सरकारी योजनाओं के लाभ पात्र व्यक्तियों को onsite दिए जाएंगे।
कलेक्टर ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर क्रियान्वयन दल गठित कर दिए गए हैं, जो पात्र लाभार्थियों की पहचान कर संबंधित योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेंगे। शिविरों के आयोजन के लिए ऐसे स्थान चुने गए हैं जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी सुचारु हो, ताकि आधार नामांकन सहित अन्य डिजिटल सेवाएं प्रदान की जा सकें।
इसके अतिरिक्त, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पंचायतीराज, पर्यटन और कौशल विकास जैसे मंत्रालयों की योजनाओं में भी पात्र लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा।
कलेक्टर मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और स्थानीय लोगों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की है ताकि हर पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके।