देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

बेसहारा बच्चों के आधार नामांकन हेतु विशेष विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, कई योजनाओं की दी जानकारी

पाली : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशन में चलाए जा रहे “सर्वे फॉर आधार एंड एक्सेस टू ट्रैकिंग एंड होलिस्टिक इन्क्लूजन” अभियान के तहत बुधवार को पाली स्थित एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में विशेष विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश विक्रम सिंह भाटी के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में बेसहारा और निराश्रित बच्चों का आधार नामांकन कराया गया। इस अवसर पर पीएलवी अधिकार मित्र मांगीलाल तंवर ने बताया कि यदि जिले में कोई भी 18 वर्ष से कम आयु का निराश्रित बालक या बालिका है, तो उसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन या डीएलएसए को अवश्य दें।

शिविर में पर्यावरण संरक्षण, नालसा हेल्पलाइन 15100, महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा से सुरक्षा, निःशुल्क अधिवक्ता सहायता, पीड़ित प्रतिकर योजना, एसिड अटैक से संबंधित कानूनी सहायता आदि विषयों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।

समाजसेवी राधेश्याम भाटी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। वहीं संस्थान निदेशक सवाराम मीणा ने महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा के साथ-साथ सिलाई, ब्यूटी पार्लर और कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। शिविर में विनोद कुमार, नेतराम, मोहम्मद सोहेल, लता, मंजू, राकेश, अंकिता सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button