देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यव्यापार

पाली : नकली मूंगफली तेल का भंडाफोड़, सोजतसिटी ऑयल मिल में 4 हजार लीटर सोयाबीन तेल जब्त

पाली : जिले में “शुद्ध आहार मिलावट पर वार” अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने मंगलवार को सोजतसिटी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने मेव रोड स्थित सतगुरु ऑयल मिल में मिल संचालक को मूंगफली के लेबल वाले टिनों में सस्ता सोयाबीन तेल भरते हुए रंगे हाथों पकड़ा। टीम ने मौके से करीब 4,000 लीटर तेल जब्त किया और ब्रांडेड सतगुरु और गायत्री तेल के दो सैंपल लेकर जांच के लिए जोधपुर स्थित लैब भेजे गए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रहे राज्य स्तरीय अभियान के अंतर्गत की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व पाली सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल कर रहे थे। उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चंद शर्मा, लैब टेक्नीशियन खुशाल सेन और डीईओ ओमप्रकाश भी मौजूद रहे।

मिल में क्या मिला?

  • लोहे के टिनों पर ब्रांडेड मूंगफली तेल के फर्जी लेबल चिपकाए गए थे।

  • सस्ता सोयाबीन तेल भरकर महंगे दामों में बेचा जा रहा था।

  • जांच में पाया गया कि टेंकर से सोयाबीन तेल मंगवाकर मूंगफली के नाम से बाजार में बेचा जा रहा था।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी शर्मा ने बताया कि मिल संचालक लंबे समय से मिलावटखोरी के इस गोरखधंधे में लिप्त था और स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ कर रहा था।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button