देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : प्रेम विवाह के बाद युवती ने एसपी ऑफिस में लगाई सुरक्षा की गुहार, परिजनों से जान का खतरा बताया

पाली : एक 24 वर्षीय युवती ने प्रेम विवाह के बाद परिजनों से जान का खतरा बताते हुए बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा की मांग की। जोधपुर के आर्य समाज मंदिर में 31 मई को पाली निवासी युवक से विवाह करने वाली युवती ने आरोप लगाया कि उसके परिजन इस रिश्ते से नाराज़ हैं और उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।

मूल रूप से सुमेरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पति के साथ पहले जोधपुर आईजी कार्यालय में अपनी शादी की जानकारी दी और फिर पाली आकर पुलिस अधिकारियों को लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन में युवती ने बताया कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से विवाह किया है।

एसपी कार्यालय में आवेदन देने के दौरान तनाव के चलते युवती की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तुरंत बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में सुमेरपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और दोनों को थाने ले जाकर बयान दर्ज करने की बात कही, जिस पर युवक ने आपत्ति जताई और कहा कि वे पहले ही उच्च अधिकारियों को पूरे हालात से अवगत करा चुके हैं।

युवक ने बताया कि वह 12वीं शिक्षित है और एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है, जबकि उसके पिता प्लंबिंग का कार्य करते हैं। वहीं युवती ग्रेजुएट है और उसके पिता सरकारी शिक्षक हैं। दंपती ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ताकि वे भयमुक्त जीवन जी सकें।

प्रकरण को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button