पाली : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष पहल, जिला कलेक्टर ने किया योग पर आधारित लघु फिल्म का विमोचन

पाली, 12 जून। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग की ओर से आमजन को योग के प्रति जागरूक और प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर एल. एन. मंत्री ने एक स्थानीय भाषा में तैयार लघु फिल्म का विमोचन किया।
इस फिल्म के माध्यम से जिलेवासियों को स्थानीय बोली में योग की क्रियाएं समझाकर उन्हें योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया जाएगा। सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी ने बताया कि इस वीडियो में आवाज़ कलाकार गणपत पन्नू की आवाज़ दी गई है।
विमोचन के मौके पर जिला कलेक्टर मंत्री ने अपील करते हुए कहा कि “योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी लोग 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर योगाभ्यास करें और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।”
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. बजरंग सिंह, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू गोपाल, जिला परिषद के सीईओ मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना, उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. बजरंगलाल शर्मा और शिवकुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।