पाली में दिवंगत पुलिसकर्मी भरत चौधरी की स्मृति में 85 यूनिट रक्तदान
पाली : वीर तेजा जाट छात्रावास में गुरुवार को दिवंगत पुलिसकर्मी भरत चौधरी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस भावपूर्ण मौके पर 85 यूनिट रक्तदान कर जाट समाज के युवाओं और भरत के मित्र मंडल ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिविर संयोजक सुखदेव लुका ने बताया कि यह पहल भरत चौधरी की समाज सेवा के प्रति समर्पित भावना को आगे बढ़ाने का प्रयास है। “भरत हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते थे, यह शिविर उन्हीं की प्रेरणा से संभव हुआ,” उन्होंने कहा।
रक्तदान के साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भी कार्य किया गया। रक्तदाताओं को हेलमेट वितरित कर उन्हें यातायात नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर कालूराम कालीराणा, अमराराम बेनीवाल, श्याम चौधरी, सहित समाज के कई गणमान्य लोग और युवा मौजूद रहे। आयोजन ने न सिर्फ सेवा भावना को जीवित रखा, बल्कि भरत चौधरी के मूल्यों को समाज में आगे बढ़ाने की दिशा में भी एक सार्थक संदेश दिया।