देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली: SGSSP कमांडो शिविर का शौर्य प्रदर्शन के साथ भव्य समापन, 7 जिलों के 360 बच्चों ने सीखा आत्मरक्षा का पाठ

पाली, 12 जून : श्री सुल्तान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सनातन गो सेवा समिति द्वारा आयोजित 9 दिवसीय SGSSP कमांडो चरित्र निर्माण प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को शौर्य प्रदर्शन और परेड के साथ हुआ। आत्मरक्षा, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना को लेकर चलाए गए इस आवासीय कैंप में 7 जिलों से 360 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।

मुख्य कमांडो प्रेम कुमार आर्य ने जानकारी दी कि शिविर में बच्चों को आत्मरक्षा, आपात स्थितियों में बचाव, आग व ऊंचाई से सुरक्षा, आदि विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में सुबह-शाम भोजन, दोपहर में विश्राम और रात्रि अभ्यास की निशुल्क व्यवस्था रही।

राष्ट्रीय गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़ ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ₹51,000 की सहयोग राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं

कार्यक्रम में पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारीक ने असॉल्ट ट्रॉली निर्माण के लिए ₹71,000 देने की घोषणा की, वहीं पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा ने बच्चों को नियमित अभ्यास की प्रेरणा दी।

शिविर संचालन में शरत पारिख, ओम प्रकाश वैष्णव, घेवर कीर, महावीर गर्म समेत कई सेवाभावी लोग सक्रिय रहे। समापन अवसर पर विनय आर्य, प्रियका गहलोत, निशाकंवर और दीक्षिता गोस्वामी द्वारा ध्वज उतरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान बच्चों को बाहर से आए संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ, जिससे माहौल भक्तिमय और प्रेरणादायी रहा।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button