देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : 15 से 30 जून तक चलेगा ‘धरती आबा जन भागीदारी अभियान’, जनजातीय समाज को मिलेगा योजनाओं का लाभ

पाली :  जिले में 15 जून से 30 जून 2025 तक ‘धरती आबा जन भागीदारी अभियान’ के तहत जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान को लेकर शनिवार को कलक्टर कार्यालय सभागार में जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री के निर्देशानुसार कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रशिक्षु आईएएस बिरजू चौधरी और जिला परिषद के एसीईओ विशाल सीपा मौजूद रहे।

कार्यशाला में बताया गया कि इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय वर्ग के लोगों को शासकीय योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना है। अभियान की रूपरेखा, कार्य योजना और क्रियान्वयन की प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए बिरजू चौधरी ने विभागीय समन्वय से जनजातीय लाभार्थियों तक योजनाओं को पहुंचाने के निर्देश दिए।

अभियान के पहले शिविर 15 जून को बाली ब्लॉक के पीपला और कुंडल गांवों में आयोजित किए जाएंगे। जिले की सात पंचायत समितियों की 43 ग्राम पंचायतों के 67 गांवों का चयन अभियान के लिए किया गया है।

एसीईओ विशाल सीपा ने बताया कि अभियान में 17 मंत्रालयों से जुड़ी 25 योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जाएगा। इनमें वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टे जारी करना, आधार और आयुष्मान कार्ड बनवाना, किसान सम्मान निधि, मनरेगा, पेंशन योजनाएं, विश्वकर्मा योजना और खाद्य सुरक्षा जैसे कार्य शामिल होंगे।

इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, दूरसंचार, जल शक्ति, कौशल विकास, ऊर्जा, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, कृषि, पर्यटन और पंचायत राज से जुड़ी योजनाओं में भी पात्र जनों को लाभान्वित किया जाएगा।

कार्यशाला में महिला बाल विकास, शिक्षा, कृषि, पंचायत आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अभियान के तहत संबंधित विभागों को लाभार्थी चिन्हित कर शिविरों में मौके पर ही आवश्यक सेवाएं व लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button