कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कोलीवाडा, जाखोड़ा, मोरडू और नोवी में विकास कार्यों का किया शिलान्यास व उद्घाटन

पाली : कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने रविवार को कोलीवाडा, जाखोड़ा, मोरडू और नोवी गांवों में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है, किसी भी क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
मंत्री कुमावत ने पशुपालकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होंने ‘वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान’ के उद्देश्य और क्रियान्वयन को लेकर भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम में मौजूद उपखंड अधिकारी कालुराम कुम्हार ने ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर प्रधान उर्मिला कंवर, सीओ जितेंद्र सिंह राठौड़, हनुमंत सिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच रुपाराम देवासी, पंचायत प्रशासक चंदा देवी राठौड़ सहित जलदाय, विद्युत विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।