पाली: मिशन हरियालो राजस्थान के तहत 20 लाख पौधारोपण का लक्ष्य, जिला टास्क फोर्स बैठक में तैयारियों की समीक्षा

पाली : जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री की अध्यक्षता में “मिशन हरियालो राजस्थान” की जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए विभागवार पौधारोपण योजना और तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागों और ब्लॉकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए लक्ष्य अनुसार कार्य करने पर ज़ोर दिया। इस वर्ष जिले में करीब 20 लाख पौधे लगाए जाएंगे। कलक्टर ने नर्सरी से पौधे प्राप्त करने, भुगतान, जियो टैगिंग, परिवहन, और गड्ढों की खुदाई सहित तमाम तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को सटीक क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
बैठक में उपवन संरक्षक पी. बालामुरुगन ने विभागवार लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद को 7 लाख, शिक्षा विभाग को 4 लाख, वाटरशेड और वन विभाग को 2-2 लाख, माइनिंग को 1 लाख, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को 1.30 लाख, यूआईटी व पीडब्ल्यूडी को 50-50 हजार तथा नगर निगम को 40 हजार पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है।
साथ ही पीएचईडी, कृषि, बागवानी, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, विद्युत, उद्योग, चिकित्सा, रसद, पुलिस, रीको सहित अन्य विभागों को भी लक्ष्य तय किए गए हैं। बैठक में जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।