पाली : महिला अधिकारिता विभाग ने योग से जोड़ा शहर, लोगों को दिलाई “करो योग, रहो निरोग” की शपथ

पाली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पाली शहर में महिला अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में योग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र द्वारा मंगलवार को मण्डिया रोड स्थित घरवाला जाव में यह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व केंद्र प्रबंधक प्रियंका व्यास ने किया, जो उपनिदेशक भागीरथ के निर्देशानुसार आयोजित हुआ। उन्होंने बताया कि योग एक प्राचीन भारतीय जीवनशैली है जो तन, मन और आत्मा को एक सूत्र में पिरोता है।
इस अवसर पर प्रशिक्षक विजयराज सोनी ने कपालभाति, तितली व्यायाम, ओम ध्वनि, अनुलोम-विलोम और वज्रासन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान “करो योग, रहो निरोग” का संदेश दोहराया गया और सभी प्रतिभागियों ने योग को जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ ली।
शहर में पिछले 10 दिनों से योग प्रचारक त्रिलोक चौधरी लोगों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में कुल 31 प्रतिभागी शामिल हुए और योग के लाभों को समझते हुए इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।