पाली में दिखा ‘विकसित भारत’ का संदेश देने वाला साइकिल यात्री, दीपक शर्मा ने शुरू की अनोखी जागरूकता मुहिम

पाली : हरियाणा के पानीपत निवासी दीपक शर्मा देशभर में साइकिल यात्रा पर निकले हैं और हाल ही पाली में अपने ‘विकसित भारत’ के सपने को लेकर नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करने और ऑपरेशन सिंदूर के तहत उन्होंने 9 महत्वपूर्ण सामाजिक और पर्यावरणीय संकल्पों के साथ इस अनूठी पहल की शुरुआत की है।
दीपक शर्मा का उद्देश्य न केवल चार धाम की यात्रा करना है, बल्कि इस यात्रा के माध्यम से पानी बचाने, एक पेड़ लगाने, लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने, नेचुरल फार्मिंग को अपनाने, योग-खेल को जीवन में शामिल करने और गरीबों की सहायता जैसी महत्वपूर्ण बातें आमजन तक पहुंचाना भी है।
पाली पहुंचने पर उनका स्वागत चुन्नीलाल चाडवास, गौतम, मितलेश, घनश्याम, विक्रम और निर्मल राजपुरोहित ने बड़े हर्षोल्लास से किया और उनकी सामाजिक जागरूकता के प्रयासों की सराहना की।
दीपक शर्मा का मानना है कि यदि हर नागरिक इन संकल्पों को अपनाए, तो भारत के समृद्ध और विकसित राष्ट्र बनने में कोई बाधा नहीं आ सकती। वे अपनी यात्रा जारी रखते हुए पूरे देश में इस संदेश को फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।