देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

बिजली बिलों में फ्यूल चार्ज की दोहरी वसूली पर हंगामा, स्मार्ट मीटर योजना का विरोध तेज

पाली : जिले में बिजली बिलों में कथित फ्यूल चार्ज की दोहरी वसूली और स्मार्ट मीटर लगाने की योजना के विरोध में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने राज्य सरकार को खुली चेतावनी दी है। संगठन के जिला अध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं से एक माह के बिल के साथ दो माह का फ्यूल चार्ज वसूलने की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

जागरवाल ने चेताया कि यदि यह मनमानी बंद नहीं हुई और स्मार्ट मीटर योजना को वापस नहीं लिया गया, तो संगठन जिला, तहसील और उपखंड स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं पर अनावश्यक आर्थिक बोझ बढ़ेगा, जबकि पहले दो माह में मिलने वाले राहत वाले बिल अब एक माह में ही वसूले जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिजली कंपनियां “पहले रिचार्ज करवाओ, फिर बिजली पाओ” की राह पर चल रही हैं, जिससे आमजन की जेब और ज्यादा खाली हो रही है। ज्ञापन पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश आदिवाल, अमर सिंह पवार, दीपक शर्मा, पहलाद कंडारा, भंवरलाल मेघवाल, अनिल भाटी, पंकज सेनी सहित अनेक पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।

संगठन ने सरकार से मांग की कि बिजली कंपनियों को निर्देशित किया जाए कि एक माह के बिल में दो माह का फ्यूल चार्ज ना जोड़ा जाए और स्मार्ट मीटर योजना पर तत्काल रोक लगाई जाए, अन्यथा राज्यव्यापी आंदोलन होगा।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button