देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 151 बालिकाएं और माताएं एक साथ उतरीं योग साधना में

पाली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जैन बालिका अभिरुचि शिविर महावीर भवन बगबेरा दादावाड़ी में जैन युवा संगठन के सानिध्य में एक विशेष योग शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 151 बालिकाओं और माताओं ने भाग लिया।

योग प्रशिक्षक ललिता राठौर और अजय शर्मा द्वारा आयोजित इस शिविर में सूर्य नमस्कार, शीर्षासन, मयूरासन, वशिष्ठासन, समेत कई जटिल योगासनों का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षक अजय शर्मा ने बताया कि माताओं और बालिकाओं ने पूरे समर्पण के साथ वज्रासन, त्रिकोणासन, पश्चिमोत्तानासन, धनुरासन, शवासन आदि योग मुद्राएं कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया

शिविर को सफल बनाने में गौतम गोगड़, धवल भंडारी, संगीता बलिया, गरिमा चोपड़ा और रेखा कटारिया सहित संस्था के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में शिविर का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button