देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
देसूरी ग्राम पंचायत में अंत्योदय पखवाड़े के तहत शिविर आयोजित, 10 घुमंतू परिवारों को मिले निःशुल्क पट्टे
सरकारी योजनाओं के त्वरित लाभ के लिए 24 पंचायतों में लगेंगे शिविर

पाली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को देसूरी ग्राम पंचायत में आयोजित विशेष शिविर में स्थानीय प्रशासन द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी गईं और उनका त्वरित समाधान किया गया।
शिविर में एडीएम बाली शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम सिद्धार्थ सांदू, तहसीलदार हरेन्द्र सिंह चौहान और बीडीओ समीक्षा वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बीडीओ वर्मा ने बताया कि इस तरह के शिविर पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।
शिविर के दौरान 10 घुमंतू और अर्द्ध-घुमंतू परिवारों को निःशुल्क आवासीय पट्टे वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रशासक केसाराम भील, वीडीओ घीसाराम जाट, भवानीसिंह राठौड़ समेत कई स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।