देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

देसूरी क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में अंत्योदय शिविर, एक ही छत के नीचे मिले सभी विभागों के समाधान

पाली : बाली विधानसभा क्षेत्र की देसूरी पंचायत समिति अंतर्गत नारलाई, सुमेर और केसुली ग्राम पंचायतों में गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर आयोजित किए गए।

शिविरों में उपखंड अधिकारी सिद्धार्थ सान्दू और विकास अधिकारी समीक्षा वर्मा की उपस्थिति में राजस्व, जलदाय, विद्युत, चिकित्सा, पशुपालन, शिक्षा, कृषि, सामाजिक न्याय सहित विभिन्न विभागों ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।

विकास अधिकारी वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि आमजन को अपने कार्यों के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। एक ही स्थान पर सभी विभागों की सेवाएं मिलने से लोगों को समय की बचत और त्वरित राहत मिल रही है। ग्रामीणों ने शिविर में मिल रही सुविधाओं पर संतोष जताते हुए सरकार की इस पहल की सराहना की।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button