नाबालिग किशोरी को भगाकर ले गया युवक, परिजनों ने लगाया यौन शोषण का आरोप
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने मेडिकल के बाद जांच शुरू की

पाली। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने और यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 25 जून की सुबह 15 साल 10 महीने की एक किशोरी अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने मोहल्ले में रहने वाले एक लड़के पर शक जताया, जो अक्सर उनके घर आता-जाता था। परिजनों ने बताया कि उन्होंने लड़की को दिनभर तलाशा, लेकिन सफलता नहीं मिली।
आरोपी पर लगाया यौन शोषण का आरोप
शाम को आरोपी पक्ष ने किशोरी को वापस उसके परिजनों को सौंपा। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया, जिसमें युवक पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया गया है। पुलिस ने गुरुवार शाम पीड़िता का मेडिकल परीक्षण बांगड़ अस्पताल में करवाया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
कानून सख्त, कार्रवाई तय
पुलिस का कहना है कि यदि आरोपी नाबालिग पाया जाता है तो जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत प्रक्रिया अपनाई जाएगी, वहीं अगर वह बालिग निकला तो POCSO एक्ट व IPC की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।