पाली में विहिप विभाग बैठक सम्पन्न, बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के पोस्टर का हुआ विमोचन

पाली : विश्व हिंदू परिषद पाली विभाग की बैठक गुरुवार को सिंधी कॉलोनी स्थित गणेश विद्या मंदिर में आयोजित हुई। बैठक में संगठन विस्तार, आगामी योजनाओं पर चर्चा के साथ बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल ने कहा कि विहिप का कार्य हर गाँव, ढाणी और प्रखंड तक पहुँचाना है। संगठन को गतिशील बनाकर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। इस दौरान बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के पेम्पलेट का विमोचन भी किया गया।
li
बजरंग दल के राजस्थान क्षेत्र संयोजक किशन प्रजापत ने बताया कि यह यात्रा 26 जुलाई को जम्मू तवी रेल के माध्यम से शुरू होगी, जिसमें जोधपुर प्रांत के 25 जिलों से 500 से अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि यह यात्रा न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह राष्ट्रविरोधी तत्वों के मंसूबों को विफल करने का संकल्प भी है।
बैठक में प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, बजरंग दल संयोजक विक्रम परिहार, विभाग मंत्री शैतान सिंह, दुर्गावाहिनी की प्रांत संयोजिका कुसुम थावानी सहित पाली, बाली और सोजत जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।