पाली : जिला कलक्टर की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न, योजनाओं की प्रगति और मानसून तैयारियों की हुई समीक्षा

पाली : जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्टर कार्यालय सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा, आगामी वृक्षारोपण अभियान और मानसून तैयारियों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर निर्देश जारी किए गए।
जिला कलक्टर ने विभागवार पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदने से लेकर समयबद्ध पौधारोपण तक के लक्ष्यों की जानकारी ली। साथ ही जल संसाधन विभाग को बांधों में जल उपलब्धता सुनिश्चित करने और नगर निगम को साफ-सफाई, नालों में कचरा डालने पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण, रसद, सहकारिता, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शिक्षा और डेयरी विभागों सहित सभी फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही ई-फाइलों के शीघ्र निस्तारण और संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के समाधान के निर्देश दिए गए।
बैठक के अंत में बांगड़ अस्पताल के पीएमओ डॉ. एच.एम. चौधरी के सेवानिवृत्त होने पर जिला कलक्टर और अधिकारियों ने उन्हें माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बैठक में एडीएम डॉ. बजरंग सिंह, एडीएम अश्विनी पंवार, प्रशिक्षु IAS बिरजूं चौधरी, सीईओ जिला परिषद मुकेश चौधरी, UIT सचिव डॉ. पूजा सक्सेना सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।