देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : सोमनाथ मंडल ने मनाई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

पाली : भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान राष्ट्रवादी विचारक और देशभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पाली में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश निर्देशानुसार सोमनाथ मंडल द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

धोला चौतरा स्थित रॉयल एकेडमी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों को स्मरण किया। कार्यक्रम के संयोजक मनीष जावा और सह-संयोजक मुकेश प्रजापत ने बताया कि डॉ. मुखर्जी ने देशहित में अनेक कार्य किए, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों को सामाजिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया। सोमनाथ मंडल अध्यक्ष सुरेश पवार ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे डॉ. मुखर्जी के सिद्धांतों और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर चलें।

प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व उपसभापति ललित प्रितमानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश नाहर, अशोक पांडे, जितेंद्र भंसाली, प्रताप राठौर, चंपालाल प्रजापत, लक्ष्मण डूंगरी, रिकभ सोनी, किशन राव, महेश शर्मा, किशोर परिहार, भागीरथ, कल्याण सिंह सोलंकी, अमोलक शर्मा, निखिल सोनी, भरत सोनी, अनु सोलंकी, मनीष जावा, मुकेश सिंह, ममता बोहरा और रितेश कुमार सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए उन्हें भारत की एकता और अखंडता का प्रहरी बताया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से प्रेरणा लेने की शपथ भी ली।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button