पाली : युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, शव की शिनाख्त मोबाइल से की गई

पाली : शहर के गवरी नगर रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार देर शाम एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जीआरपी ने मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया और शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मनोज पुत्र बींजाराम, निवासी भदवासिया (जोधपुर) के रूप में हुई है, जो पाली शहर के गवरी नगर क्षेत्र में किराए पर रहकर गाने-बजाने का कार्य करता था। वह भगत की कोठी-बांद्रा ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस को शव के पास एक मोबाइल फोन मिला, जिसके माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई।
मोर्च्युरी में रखवाया गया शव, जांच जारी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना रेलवे ट्रैक पर बढ़ती लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।