अन्त्योदय पखवाड़ा और हरियालो राजस्थान की प्रगति पर कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

पाली : जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत शेष दिनों में आयोजित होने वाले शिविरों की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए।
कलक्टर मंत्री ने विभागवार योजनाओं, शिविरों में हो रहे कार्यों तथा समस्याओं के समाधान की स्थिति की जानकारी लेते हुए हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लक्ष्यानुसार वृक्षारोपण को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए।
विभागवार योजनाओं की गहराई से समीक्षा
बैठक में सीएसआर मीटिंग, मानसून व्यवस्था, जल संसाधन विभाग द्वारा बांधों में जल की उपलब्धता, पीएचईडी द्वारा जल वितरण, चिकित्सा विभाग में मौसमी बीमारियों और दवाओं की व्यवस्था, एनएफएसए के तहत राशन वितरण, फसल बीमा योजना, सार्वजनिक निर्माण, कृषि एवं उद्यानिकी, सामाजिक न्याय और शिक्षा विभाग सहित सभी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई।
ई-फाइल व सम्पर्क पोर्टल पर विशेष जोर
कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण और ई-फाइलों के संचालन में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में IFS पी. बाला मुरुगन, एडीएम अश्विनी के. पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना सहित जिले के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।