पाली : बी.एल.ओ. प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू, रोल प्ले के माध्यम से सिखाया समस्याओं का समाधान

पाली : जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) और मुख्य निर्वाचन आयोग जयपुर के निर्देशानुसार पाली पंचायत समिति सभागार में सोमवार से बूथ लेवल अधिकारियों (B.L.O.) की तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रियाओं में दक्षता बढ़ाना और फील्ड में आने वाली समस्याओं का समाधान सिखाना है।
प्रशिक्षण के पहले दिन भाग संख्या 56 से 105 तक के बी.एल.ओ. हुए शामिल
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत ने जानकारी दी कि पहले दिन मास्टर ट्रेनर्स ओमप्रकाश कुमावत और मुकेश जागरीवाल ने पंजीकरण, व्हाट्सएप ग्रुप की भूमिका, ईआरओ के निर्देश, वोटर हेल्पलाइन ऐप, ऑनलाइन फीडिंग प्रक्रिया और फॉर्म 6, 7, 8 भरने की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी।
रोल प्ले बना कार्यशाला का मुख्य आकर्षण
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में फील्ड सर्वे के दौरान बी.एल.ओ. को आने वाली जमीनी समस्याओं के समाधान के लिए रचनात्मक तरीके अपनाए गए। भगवानदास बाबानी और सुल्तान खान सोढा ने प्रवीण कुमार, निर्भय सिंह, उम्मेद सिंह गुर्जर, सुभाष चंद्र और दिलीप सिंह गोदारा के साथ मिलकर “साहब, वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाते हैं?” जैसे सवालों पर रोल प्ले किया। इस व्यावहारिक सत्र ने बी.एल.ओ. को वास्तविक परिस्थिति से रूबरू कराया।
कल जारी रहेगा प्रशिक्षण, भाग संख्या 106 से 155 तक के B.L.O. होंगे शामिल
प्रशिक्षण का दूसरा दिन मंगलवार को आयोजित होगा जिसमें अगले क्रम के बी.एल.ओ. को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार कल्पेश जैन, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, सुरेश व्यास, अर्जुन सिंह, रमेश कुमार अणकिया और मनोज रांगी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।