अन्त्योदय संबल शिविर में वर्षों पुराना विवाद सुलझा, धर्मी देवी को मिला पट्टा

पाली : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनकल्याणकारी सोच को साकार करते हुए पाली जिले में चल रहे अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर आमजन के लिए राहत और समाधान का माध्यम बन रहे हैं। सोमवार को बाली ब्लॉक की ग्राम पंचायत चामुण्डेरी राणावतान में आयोजित शिविर में वर्षों पुराना विवाद शांतिपूर्वक सुलझा।
विवाद से समाधान तक – धर्मी देवी को मिला मालिकाना हक
शिविर में धर्मी देवी पत्नी रुपाराम ने फरियाद की कि उन्होंने छह माह पूर्व पट्टे के लिए आवेदन किया था, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा जारी नहीं किया गया।
शिविर में उपस्थित प्रभारी विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा और तहसीलदार जितेन्द्र सिंह ने दोनों पक्षों को समझाइश कर विवाद का शांतिपूर्ण समाधान किया और धर्मी देवी को उनका पट्टा सौंपा।
धन्यवाद कहा मुख्यमंत्री और प्रशासन को
पट्टा मिलने पर भावुक धर्मी देवी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, ग्राम पंचायत चामुण्डेरी राणावतान व प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि अब उन्हें अपने घर का मालिकाना हक मिला है।
शिविरों से मिल रही है लोगों को राहत
इन शिविरों में सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। कई वर्षों से लंबित समस्याएं अब अधिकारियों की तत्परता और संवाद से मौके पर ही सुलझाई जा रही हैं।