पाली : मंचूरियन को लेकर विवाद, फास्ट फूड संचालक ने युवक के सिर पर किया लोहे से वार

पाली : शहर के व्यास कॉलोनी क्षेत्र में रविवार रात मंचूरियन खरीदने गए एक युवक पर जानलेवा हमला हो गया। मामूली कहासुनी के बाद फास्ट फूड कॉर्नर संचालक ने युवक के सिर पर लोहे के औजार से वार कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना में घायल 25 वर्षीय राहुल पुत्र मुकेश कुमार, निवासी पुराना बस स्टैंड, को उसके साथी सुमित गोयल द्वारा इलाज के लिए रात करीब 11:15 बजे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सिर में आई गंभीर चोट का उपचार किया।
विवाद से हिंसा तक पहुंचा मामला
सुमित गोयल ने बताया कि वे दोनों मंचूरियन लेने के लिए व्यास कॉलोनी स्थित एक फास्ट फूड कॉर्नर पर गए थे। मंचूरियन को लेकर किसी बात पर कहासुनी हो गई। इसी दौरान गुस्साए फास्ट फूड संचालक ने लोहे के औजार से राहुल पर हमला कर दिया।
पुलिस ने लिया बयान, जांच शुरू
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक के बयान दर्ज किए। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है।