देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : नशामुक्त समाज के लिए नई पहल, कार्ड पर छपेगा “यह कार्यक्रम नशामुक्त रहेगा” का संदेश

पाली : जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन नशा विहान” के तहत पाली पुलिस ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। अब सामाजिक आयोजनों के निमंत्रण पत्रों पर “यह कार्यक्रम नशामुक्त रहेगा” जैसी चेतावनी पंक्ति अंकित करने का चलन बढ़ाया जा रहा है, जिससे आमजन को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके।

इस अभियान को पाली में प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पाली कोतवाल अनिल विश्नोई ने प्रिंटिंग प्रेस एवं डिजाइनिंग एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान की रूपरेखा साझा करते हुए प्रत्येक आमंत्रण पत्र पर जागरूकता संदेश छापने की अपील की।

नशामुक्ति संदेश छपवाने पर मिलेगी छूट

प्रशासन की अपील पर अगर कोई आयोजक अपने विवाह, मृत्यु भोज, जन्मदिन या किसी सामाजिक समारोह के कार्ड में नशामुक्ति संदेश छपवाता है, तो प्रिंटिंग प्रेस उसे 10% तक की छूट दे सकते हैं। यह छूट प्रेस संचालकों द्वारा स्वेच्छा से दी जाएगी

प्रेस एसोसिएशन ने दी सहमति, कहा – समाजहित में प्रशासन के साथ

पाली प्रिंटिंग प्रेस एवं डिजाइनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप भाटी सहित सभी प्रमुख सदस्यों ने इस पहल का समर्थन किया।

सहयोग जताने वालों में शामिल रहे: चम्पालाल माली (दीपक प्रिंटर्स), रविन्द्र सोनी (मातेश्वरी पब्लिसिटी), अमित भाटी (सत्यम ग्राफिक्स), ओमप्रकाश बागड़ी (राजाराम ग्राफिक्स), जितेन्द्र बोथरा (मणिधारी प्रिंट पॉइंट), विवेक शर्मा (मरुधर प्रिंट), नरेश भाटी (गायत्री ग्राफिक्स), सन्नी चौहान (सिंह पब्लिसिटी), देवाराम बंजारा (रिद्धि ग्राफिक्स), इन्द्र कुमार (माँ कृपा ऑफसेट), राजेश भाटी (संजीवनी ग्राफिक्स), कुलदीप सांखला (पितृ कृपा ग्राफिक्स)

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button